शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Excavation started for police post in Sambhal
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (20:21 IST)

UP : संभल पुलिस चौकी के लिए शुरू हुई खुदाई, जमीन पर दावा करने पहुंचे लोग

UP : संभल पुलिस चौकी के लिए शुरू हुई खुदाई, जमीन पर दावा करने पहुंचे लोग - Excavation started for police post in Sambhal
Sambhal Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों शाही जामा मस्जिद सर्वे टीम के साथ अभद्रता और उपद्रव में कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं अब धार्मिक मान्यताओं वाले स्थल, कूपों और तालाबों के जीर्णोंद्धार के लिए प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है, खुदाई चल रही है। शाही जामा मस्जिद एरिया अत्यधिक संवेदनशील होने के चलते अब वहां पुलिस चौकी बनाने के लिए बाबा का बुलडोजर गरजता नजर आ रहा है। खुदाई के लिए जमीन पर बुलडोजर चलते ही आसपास के लोग चौकी के लिए चिन्हित जमीन पर अपना दावा करने लगे हैं।

संभल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली क्षेत्र स्थित शाही जामा मस्जिद के निकट एक पुलिस चौकी बनाई जाए। इस चौकी के निर्माण के लिए जुमे की नमाज के बाद जमीन की नपाई करते हुए निशान लगाए गए। उसके बाद नींव की खुदाई के लिए नगर पालिका से योगी बाबा का शिकंजा यानी जेसीबी मशीन मंगाई गई। पुलिस-प्रशासन तेजी के साथ यहां चौकी बनाने के काम में जुट गया है। जेसीबी मशीन से 4 फुट की खुदाई की जा चुकी है।
शाही जामा मस्जिद के निकट चौकी का काम शुरू करने से पहले पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। खुदाई से पहले नपाई और निशान लगाने के लिए टीम चौकी स्थल पर पहुंची तो मस्जिद कमेटी और आसपास के लोग वहां पहुंच गए और जमीन पर अपना दावा करने लगे। कोई इसे वक्फ की जमीन बता रहा है तो कोई पुश्तैनी जमीन। पुलिस ने खुदाई का काम शुरू करवाते हुए दावा करने वाली पार्टियों से दस्तावेज लाने और उनकी जांच की बात कहीं है।
संभल में बीते 24 नवंबर में हुए उपद्रव के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। इस समय यहां पर एक समुदाय विशेष की आबादी के बीच खुदाई का काम भी चल रहा है। पुरातत्व विभाग की टीम सर्वे करके पुराने मंदिरों, कूप और तालाबों को देख रही है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन एहतियाती कदम भी उठा रहा है। संभल में धर्मगुरुओं के साथ बातचीत की जा रही है। संभल में कई स्थानों पर खुदाई के दौरान धार्मिक मान्यताओं से जुड़े कई संकेत, चिन्ह और अवशेष मिलने के चलते पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
ये भी पढ़ें
चालू खाता घाटा हुआ कम, GDP के 1.2% पर आया, RBI ने जारी किए आंकड़े