गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Child beaten for coming to school wearing a cap
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (12:02 IST)

टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज - Child beaten for coming to school wearing a cap
बलिया (यूपी)। जिले के चितबड़ागांव (Chitbaragaon) थाना क्षेत्र में एक कॉन्वेंट स्कूल में 6ठी कक्षा के एक छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने के लिए पीटने पर शिक्षक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।चितबड़ागांव थाना के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने गुरुवार को बताया कि जय प्रकाश नगर गांव के अनिल कुमार गुप्ता की तहरीर पर बुधवार को नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक जितेंद्र राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।ALSO READ: सर्दी में भी गर्मजोशी भर गए शंकर महादेवन, मेरठ के तानपुरे से शुरू किया था रियाज
 
उन्होंने बताया कि अनिल कुमार गुप्ता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उनका बेटा श्लोक गुप्ता नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी, चितबड़ागांव में कक्षा 6 का छात्र है। शिक्षक जितेंद्र राय ने विद्यालय में टोपी पहनकर आने को लेकर श्लोक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसकी पिटाई की।ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में लगे पोस्टर, डरेंगे तो मरेंगे
 
जब अनिल गुप्ता 21 दिसंबर को फीस जमा करने विद्यालय गए और प्रधानाचार्य से इस मामले में शिकायत की तो नाराज होकर शिक्षक जितेंद्र राय ने छात्र श्लोक को फिर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। अनिल गुप्ता का आरोप है कि शिक्षक के पीटने से छात्र को काफी चोट आई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta