• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Police Paper Leak exam : Yogi government in action
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2024 (11:13 IST)

UP Police Paper Leak: एक्शन में योगी सरकार, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया

UP Police Paper Leak: एक्शन में योगी सरकार, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया - UP Police Paper Leak exam : Yogi government in action
UP Police Paper Leak मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी मिली है।
 
यूपी के सभी 75 जिलों में 17 व 18 फरवरी को आयोजित की गई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने का एलान किया गया था।
 
यूपी एसटीएफ ने 2 मार्च को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को इनके पास से प्रवेश पत्र व अन्य अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के दौरान कृष्णानगर स्थित एक स्कूल में परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार के पास मिली सवालों के जवाब की पर्ची से पेपर लीक होने की आशंका जताई थी। एफआईआर दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर ने भी तहरीर में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक होने की बात लिखी।
 
 व्हाट्सएप पर परीक्षार्थी को सवालों के जवाब भेजने वाला आरोपी नीरज अभी भी फरार है। उसे प्रश्नों की जानकारी कहां से मिले, यह अहम सवाल अभी तक अनसुलझा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Live Updates : ममता सरकार को बड़ा झटका, CBI करेगी शाहजहां शेख मामले की जांच