CM योगी आदित्यनाथ की चेतावनी- बेटियों को छेड़ने वाले दूसरे चौराहे तक पहुंचने से पहले होंगे ढेर
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर में 387.59 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा पर भी बात की।
योगी ने कहा कि अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रहा है। अगर किसी ने किसी चौराहे पर शरारत या छेड़छाड़ की तो भागने से पहले अगले ही चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।
अपराधियों को सुधरने की चेतावनी देते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई अपराधी एक चौराहे पर शरारत करता है तो अगले चौराहे में पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी।
कानपुर को विकास योजनाओं की सौगात देने आए योगी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आम नागरिक के जीवन को सहज और सरल बना सकते हैं। हमारे शहर सुरक्षित हों इसके लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को इससे जोड़ने की योजना है। 18 शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था को आईसीसीसी से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चौराहों पर अपराधियों की गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरा ट्रैक करेगा। यदि किसी अपराधी ने एक चौराहे पर कोई शरारत की तो दूसरे चौराहे पर पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास नहीं कर पाएगा।