Lakhimpur Kheri Case : लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत
लखीमपुर। सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने रविवार को यहां लखीमपुर की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
आशीष मिश्रा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिंताराम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें जेल भेज दिया गया।
आशीष के अधिवक्ता अवधेश सिंह ने कहा कि आशीष ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। हमें 1 सप्ताह का समय दिया गया है, लेकिन सोमवार को आखिरी दिन होने के कारण उसने 1 दिन पहले आत्मसमर्पण कर दिया। जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने कहा कि आशीष को सुरक्षा कारणों से अलग बैरक में रखा जाएगा।