गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Zelensky talks about his country's victory on Easter Sunday
Written By
Last Updated : रविवार, 24 अप्रैल 2022 (17:32 IST)

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने की ईस्टर रविवार को अपने देश की जीत के बारे में बात

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने की ईस्टर रविवार को अपने देश की जीत के बारे में बात - Zelensky talks about his country's victory on Easter Sunday
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ईस्टर रविवार के मौके पर अपने संबोधन के दौरान उम्मीद और देश की जीत के बारे में बात की। प्राचीन सेंट सोफिया कैथड्रल से अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि आज का यह बड़ा त्योहार हमें बड़ी उम्मीद और अटूट विश्वास देता है कि प्रकाश अंधकार पर, अच्छाई बुराई पर और जीवन-मृत्यु पर विजय प्राप्त करेगा और इसलिए यूक्रेन निश्चित रूप से जीतेगा!
 
उन्होंने कहा कि हम बहुत कठिन परीक्षाओं से गुजर रहे हैं। आइए, हम इस पथ पर एक उचित अंत तक पहुंचें, सुखी जीवन और यूक्रेन की समृद्धि की शुरुआत करें। जेलेंस्की ने कहा कि ईस्टर पर हम अपने सपने को साकार करने के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मांगते हैं कि यह एक और महान दिन है जिस दिन यूक्रेन में शांति आएगी।
ये भी पढ़ें
बिजली संकट को लेकर कोयला सचिव का बड़ा बयान, क्या सचमुच देश में है कोयले की कमी?