• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Suicide after murder of wife and 2 sons over family dispute
Written By
Last Updated :बलिया (यूपी) , सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (12:04 IST)

UP: पारिवारिक विवाद में पत्नी व 2 बेटों की हत्या के बाद आत्महत्या

UP: पारिवारिक विवाद में पत्नी व 2 बेटों की हत्या के बाद आत्महत्या - Suicide after murder of wife and 2 sons over family dispute
Ballia Crime News: बलिया जिले (Ballia distric) के देवडीह गांव में पारिवारिक विवाद के कारण 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 2 बेटों की हत्या (killed) कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने सोमवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव में रविवार देर रात शशिकला (30) और 2 बेटों सूर्या राव (7) तथा 4 माह के मिट्ठू का घर के सामने बगीचे में शव मिला तथा पास में ही एक पेड़ पर श्रवण राम (35) फंदे से लटका मिला।
 
उन्होंने बताया कि रविवार रात को नगरा थाना क्षेत्र के ढ़ोढवा गांव के अंकित ने बांसडीह थाने में आकर सूचना दी कि उसके जीजा श्रवण राम उसकी बहन शशिकला के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल श्रवण राम के घर पहुंची।
 
पुलिस द्वारा मौके पर छानबीन करने पर शशिकला और उसके 2 बेटों के शव घर के सामने बगीचे में मिले। पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि इन सभी की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई। पास में ही एक पेड़ पर श्रवण राम का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस द्वारा घटनास्थल की छानबीन करने पर श्रवण राम की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी और दोनों बेटों की हत्या कर आत्महत्या करने की बात लिखी है।
 
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि श्रवण कुमार का अपनी पत्नी से आपसी विवाद का मुकदमा बलिया की एक स्थानीय अदालत में चला था। डेढ़ वर्ष पूर्व आपस में सुलह करने के बाद शशिकला ससुराल वालों से अलग पति और बच्चों के साथ रहने लगी थी। उसके बाद भी पति और पत्नी में विवाद होता रहता था।
 
रविवार को भी पति और पत्नी में आपस में विवाद हुआ था जिसके बाद यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी 4 शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने दी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि