Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : शूटर नितिन फौजी का सहयोगी रामवीर जाट गिरफ्तार, पढ़िए कहां तक पहुंची जांच
Sukhdev Singh Gogamedi murder case : राजस्थान पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सुरेती पिलानियां गांव का रहने वाला है। गोगामेड़ी की मंगलवार को शूटर नितिन फौजी एवं रोहित राठौड़ ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल आरोपी रामवीर जाट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सुरेती पिलानियां गांव का रहने वाला है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को शूटर नितिन फौजी एवं रोहित राठौड़ ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, नितिन फौजी के लिए जयपुर में पूरी व्यवस्था रामवीर ने की थी।
उन्होंने बताया कि ये दोनों दोस्त हैं। वारदात के बाद रामवीर ही आरोपी नितिन एवं रोहित को मोटरसाइकल पर लेकर बगरू टोल प्लाजा से आगे गया और उन्हें राजस्थान रोडवेज की एक बस में बैठाया था। पुलिस के अनुसार, इस मामले में रामवीर एवं एक अन्य संदिग्ध आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच जारी है। इस बीच गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी चरणजीत का वीडियो भी सामने आया है। इस हत्याकांड से नाम जोड़े जाने पर चरणजीत ने वीडियो जारी कर आरोपों का खंडन किया है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour