मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अमेठी में घर में घुसकर सैनिक के पिता की हत्या, गर्भवती भाभी के साथ की मारपीट
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (12:32 IST)

अमेठी में घर में घुसकर सैनिक के पिता की हत्या, गर्भवती भाभी के साथ की बुरी तरह से मारपीट

Amethi
अमेठी (उप्र)। संग्रामपुर थानाक्षेत्र के ठेंगहा शुकुलपुर गांव में सेना के एक जवान के पिता की कथित जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गई जबकि उनकी गर्भवती भाभी के साथ मारपीट की गई। पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बुधवार को बताया कि जमीन विवाद के चलते राजेन्द्र मिश्र (55) की मंगलवार शाम को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
बुजुर्ग के पुत्र एवं सेना के जवान सूर्यप्रकाश मिश्र ने बताया कि गांव के अशोक शुक्ला एवं अन्य से उनका जमीन विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने घर में घुसकर पिता की हत्या कर दी और गर्भवती भाभी को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूर्य प्रकाश मिश्र जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात हैं।

 अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. आलोक तिवारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेंद्र मिश्र की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि राजेंद्र मिश्र अपने घर की तराई कर रहे थे, उसी बीच कुछ कहासुनी होने पर अशोक शुक्ला और अन्य लोगों ने उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगाई गई है और आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी में कोरोनावायरस से ज्यादा हावी है 'क्राइम वायरस' : मायावती