गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati's statement on criminal matters in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जुलाई 2020 (12:36 IST)

यूपी में कोरोनावायरस से ज्यादा हावी है 'क्राइम वायरस' : मायावती

Mayawati
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कानून-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कोरोनावायरस (Coronavirus) से ज्यादा 'क्राइम वायरस' हावी है। मायावती ने टवीट किया, पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का राज नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है।

उन्होंने कहा, अर्थात यूपी में कोरोनावायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने हालांकि अपनी पोस्ट में किसी घटना का जिक्र नहीं किया है।

हालांकि बसपा सुप्रीमो का यह ट्वीट गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत के कुछ घंटे बाद आया। जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भानजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।

कुछ बदमाशों ने सोमवार देर रात विजय नगर इलाके में पत्रकार की पिटाई करने के बाद उन्हें गोली मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजा मानसिंह ने जीप से मारी थी सीएम के हेलीकॉप्टर को टक्कर, हुआ था फर्जी एनकाउंटर, 35 साल बाद मिला इंसाफ