गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मायावती ने कहा, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करें राज्यपाल
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जुलाई 2020 (14:09 IST)

मायावती ने कहा, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करें राज्यपाल

Mayawati | मायावती ने कहा, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करें राज्यपाल
नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र को राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करनी चाहिए।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने पहले बसपा के विधायकों को 'दगाबाजी' करके कांग्रेस में शामिल कराया और अब फोन टैपिंग कराकर असंवैधानिक काम किया है।
मायावती ने ट्वीट किया कि जैसा कि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बसपा के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जगजाहिर तौर पर फोन टैप कराके इन्होंने एक और गैरकानूनी व असंवैधानिक काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठापठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो। (भाषा)