शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Slogans raised on the release of Atiq Ahmed's two sons
Written By
Last Updated :प्रयागराज , बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (10:36 IST)

UP: अतीक अहमद के दोनों बेटों की रिहाई पर लगे 'शेर इज बैक' के नारे

Mafia Atiq Ahmed
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (mafia Atiq Ahmed) के दोनों बेटों की रिहाई के बाद हटवा इलाके में जश्न मनाया गया। इनकी रिहाई के बाद जश्न मनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। कल सोमवार की देर शाम बाल सुधार गृह राजरूपपुर से अतीक के बेटे अहजम और आबान रिहा हुए थे जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में उन्हें हटवा ले जाया गया था।
 
अहमद के दोनों बेटों अहजम और आबान के हटवा इलाके में पहुंचते ही वाहनों का लंबा काफिला दिखाई दिया। अतीक के बच्चे जिस कार में चल रहे थे उसके पीछे पुलिस की जीप भी वायरल वीडियो में नजर आ रही है। यह काफिला बिलकुल वैसे ही नजर आ रहा था जैसे कि माफिया अतीक जब निकलता था।
 
वीडियो में कुछ लोग 'शेर इज बैक' के नारेबाजी भी करते दिख रहे हैं। हिन्दी फिल्म का गाना 'सुल्तान' जैसे गानों पर लोगों ने रील भी बनाया। इस वीडियो पर लिखा हुआ है शेर हिन्द वापस आ गया। काफिले में दोपहिया वाहन भी भारी संख्या में नजर आ रहे हैं। वीडियो को देख तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत में हमास जैसे हमले की धमकी, FIR से बौखलाया आतंकी पन्नू