गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Citizens stranded in Israel will be brought safely to India
Written By DW
Last Updated : बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (09:34 IST)

भारत ने कहा, इसराइल में फंसे नागरिकों को सुरक्षित लाएंगे

भारत ने कहा, इसराइल में फंसे नागरिकों को सुरक्षित लाएंगे - Citizens stranded in Israel will be brought safely to India
-आमिर अंसारी
 
Indian Citizen in Israel: इसराइली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच जारी लड़ाई के बीच हजारों भारतीय छात्र इसराइल में फंस गए हैं। भारत सरकार ने कहा है कि उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाएगा। 7 अक्टूबर की सुबह हमास ने जिस तरह से इसराइल के शहरों पर हमला बोला है, उससे पूरी दुनिया में चिंता फैल गई है।
 
हमले के बाद इसराइल ने गाजा पर हवाई हमले किए। इसराइल और गाजा दोनों में ही सैकड़ों लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट है और हजारों घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच भारत से इसराइल गए भारतीय छात्रों को लेकर चिंता बनी हुई है। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि भारत सरकार इसराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है।
 
इसराइल में 18,000 भारतीय
 
भारतीय अधिकारियों के हवाले से 'टाइम्स ऑफ इंडिया' अखबार ने लिखा है कि इसराइल में करीब 18,000 भारतीय हैं, लेकिन अभी तक किसी के साथ भी हिंसक घटना नहीं हुई है। मीनाक्षी लेखी ने पत्रकारों से कहा कि भारत सरकार इसराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री और उनका कार्यालय स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उस देश में फंसे हमारे छात्रों को वापस लाने के लिए बड़े प्रयास चल रहे हैं।
 
लेखी ने कहा कि भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान या कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर अपने नागरिकों को सफलतापूर्वक विदेश से निकाला है। लेखी ने कहा कि चाहे वह ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस ले आए और मुझे यकीन है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे उन लोगों के संपर्क में हैं और काम कर रहे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
 
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
 
हमास द्वारा गाजा पट्टी से इसराइल पर रॉकेट हमलों के बाद इसराइल में भारतीय दूतावास ने शनिवार को अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की जिसमें उनसे सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया। हालांकि तेल अवीव में भारतीय दूतावास को देश में फंसे नागरिकों से उनके सुरक्षित निकासी के लिए अनुरोध प्राप्त हुए। भारतीय पर्यटकों और व्यापारियों की ओर से ये अनुरोध आए हैं।
 
हमास के अचानक हमले के बाद मेघालय से राज्यसभा सदस्य वानवेइरॉय खारलुखी समेत राज्य के 27 लोगों का एक समूह इसराइल के बेथलहम में फंस गया था, लेकिन सभी सुरक्षित रूप से सीमा पार कर गए हैं और मिस्र पहुंच गए हैं। इस बात की जानकारी मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने रविवार को दी है।
 
इस बीच एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। भारत में इसराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि भारत के कुछ वॉलंटियर्स ने इसराइल में किसी भी तरह की मदद के लिए उनसे संपर्क स्थापित किया है। इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने हमास के भीषण हमले के अगले दिन रविवार को आधिकारिक रूप से युद्ध का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद इसराइली सेना बड़े कदम उठा सकती है।
ये भी पढ़ें
द ट्रैप : भारत का सबसे जानलेवा स्कैम