गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. residential building collapses on Wazir Hasanganj Road in Lucknow. Police present at the spot
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (21:29 IST)

लखनऊ के हजरतगंज में इमारत गिरी, मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लखनऊ के हजरतगंज में इमारत गिरी, मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - residential building collapses on Wazir Hasanganj Road in Lucknow. Police present at the spot
लखनऊ। हजरतगंज इलाके में रिहाइशी इमारत गिरने की खबर है। खबरों के मुताबिक मलबे में कई लोगों के दबे होने की अशांका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना का संज्ञान लिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि जिस समय बिल्डिंग गिरी उस समय 8 परिवार बिल्डिंग के अंदर थे। 5 लोग सकुशल निकाल लिए हैं। लगभग 30-35 लोगों के अंदर होने की संभावना है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।

खबरों के मुताबिक भूकंप से इमारत के गिरने की आशंका जाहिर की जा रही है।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कहा कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।  प्रांतीय राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम एक बहुमंजिला आवासीय इमारत ढह गई। इस हादसे में कम से कम 3 लोगों के मरने की आशंका है।
 
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई।
 
पाठक ने घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ (की टीम) मौके पर पहुंच गई है। पुलिस जवान और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। 
 
अब तक 3 शव मिले हैं। हर हालत में हमारी कोशिश है कि हम अपने भाई-बहनों की जान बचाएं।"
 
उन्होंने बताया कि अभी कुछ और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
 
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से यह पूछे जाने पर कि क्या बहुमंजिला इमारत भूकंप के झटकों से गिरी, उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मैं मौके पर पहुंच रहा हूं। (प्रतीकात्मक फोटो)