मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Priyanka Gandhi attacks Yogi government on Scams
Written By
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2019 (12:27 IST)

प्रियंका ने पूछा, कौन चाहता है घोटालेबाजों पर कार्रवाई ना हो

प्रियंका ने पूछा, कौन चाहता है घोटालेबाजों पर कार्रवाई ना हो - Priyanka Gandhi attacks Yogi government on Scams
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए सवाल पूछा है कि कौन चाहता है कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई ना हो। 
 
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये “ऊपर” कौन है जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो।
 
उन्होंने घोटालों के नाम गिनाते हुए कहा कि DHFL-पीएफ घोटाला, सिडको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला। इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
 
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस अधिकारी को FIR नहीं लिखने के लिए धमकाती नजर आ रही है।  
ये भी पढ़ें
चीनी सेना ने संभाला मोर्चा, हांगकांग में क्यों भड़की हिंसा....