यूपी की तेजतर्रार मंत्री स्वाति सिंह की लगी 40 मिनट क्लास, हो सकती है छुट्टी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरोजनी नगर से विधायक व सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है चाहे जुबानी जंग हो या फिर बीयर बार की दुकान के उद्घाटन से लेकर पुलिस वालों को धमकाने तक के कारनामों से योगी सरकार की किरकिरी समय समय मंत्री स्वाति सिंह करवाती रही है। इसे लेकर सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ अच्छी खासी नाराजगी जाहिर भी करते रहे हैं लेकिन सीओ के धमकाने वाले ऑडियो के वायरल होने के बाद से मुख्यमंत्री योगी का पारा चढ़ गया है।
योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को 5 कालिदास मार्ग पर तलब कर 40 मिनट तक बातचीत की। सूत्रों की मानें तो इन 40 मिनट में मुख्यमंत्री की नाराजगी को साफ तौर पर मंत्री स्वाति सिंह से बातचीत के दौरान नजर आ रही थी। सूत्र यहां तक कह रहे हैं कि इस बार योगी आदित्यनाथ स्वाति सिंह को माफ़ करने वाले नहीं हैं। योगी अपने मंत्रिमंडल से स्वाति सिंह को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
पार्टी सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से बातचीत कर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं तक पूरे घटनाक्रम को रख दिया है और जल्द ही इस घटनाक्रम को लेकर कोई न कोई फैसला बीजेपी ले सकती है।
गौरतलब है की मायावती-दयाशंकर गालीकांड से सुर्खियों में आईं स्वाति सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव में उतरीं और राजधानी के सरोजनीनगर से विधायक चुनी गईं। योगी मंत्रिपरिषद में उन्हें राज्यमंत्री के तौर महिला कल्याण विभाग का प्रभार मिला।
कुछ ही दिनों बाद बीयर बार के उद्घाटन के लेकर वह विवादों में घिर गईं। तब मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था।हालांकि, तब स्वाति सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उन्होंने केवल एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है। उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।