गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Muzaffarnagar : UP Police encountered criminal wanted in murder of suresh raina kin
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अप्रैल 2023 (07:55 IST)

50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या के मामले में थी तलाश

50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या के मामले में थी तलाश - Muzaffarnagar : UP Police encountered criminal wanted in murder of suresh raina kin
मुजफ्फरनगर। क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों के तिहरे हत्याकांड में वांछित कुख्यात अपराधी राशिद को यूपी पुलिस ने मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। उसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम था। 
 
वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव सुमन ने बताया कि कुख्यात अपराधी राशिद उर्फ सिपहिया शनिवार को मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस ने बाइक पर सवार 2 बदमाशों को रोका। उन्‍होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी राशिद मारा गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा।
 
एसएसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान शाहपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बबलू सिंह को भी गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस के अनुसार राशिद 2020 में पंजाब में सुरेश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या सहित डकैती और हत्या के दर्जनों मामलों में वांछित था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है और तलाशी अभियान जारी है। मृत बदमाश के पास से दो तमंचा व एक बाइक बरामद हुई है। 
ये भी पढ़ें
Weather Update: हिमाचल में बारिश से भूस्खलन में दबी कार, इन राज्यों में फिर बारिश के आसार