मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. man throws black magic articles at azam khan house
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (12:19 IST)

आजम खान के घर फेंकी पोटली, सपा नेता की पत्नी को सता रहा है टोटके का डर

आजम खान के घर फेंकी पोटली, सपा नेता की पत्नी को सता रहा है टोटके का डर - man throws black magic articles at azam khan house
रामपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं आजम खान के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर एक पोटली फेंकी और ऐसा बताया जा रहा है कि इस पोटली में लाल कपड़ा एवं तंत्र-मंत्र से जुड़ी चीजें मिली हैं। पुलिस ने पोटली को अपने कब्जे में ले लिया है और आजम खान के परिजनों की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान के आवास में एक व्‍यक्ति ने काली पन्नी में लिपटी पोटली फेंकी और इसमें लाल कपड़ा एवं जादू-टोने से जुड़ी सामग्री मिलने की बात बताई जा रही है। पोटली फेंकने वाले व्यक्ति की तस्‍वीर खान के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रही है।
 
खान की पत्नी एवं पूर्व सांसद डॉ. तज़ीन फातिमा ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर इस घटना के पीछे षड्यंत्र की आशंका जताई है। फातिमा ने अपने पत्र में सवाल उठाया कि जब उनके आवास पर 24 घंटे वाई श्रेणी की सुरक्षा तैनात है, तो यह घटना कैसे हुई। उन्होंने पत्र में लिखा कि बेशुमार झूठे मुकदमे लगाकर रामपुर को बर्बाद करने वाला प्रशासन किसी भी हद तक जा सकता है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ संसार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि आजम खान के आवास पर एक पोटली फेंकी गई है और उस पोटली में टोपी एवं कुछ कपड़े हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार यह घटना सुबह छह बजकर 17 मिनट की है। पोटली फेंकने वाले व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है और उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
 
गौरतलब है कि आजम खान रामपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 बार विधायक रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों भड़काऊ भाषण देने मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में मंदिर हादसे के बाद शिवराज ने लिया एक्शन, कहा- दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगे