सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Dial 112 saved the young man's life
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (16:50 IST)

युवक कर रहा था आत्मदाह, देवदूत बन पहुंची डॉयल 112 ने बचाई जान

युवक कर रहा था आत्मदाह, देवदूत बन पहुंची डॉयल 112 ने बचाई जान - Dial 112 saved the young man's life
कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना देवराहट एक गांव में 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया। घर में हो रहे विवाद की जानकारी एक भाई ने डॉयल 112 को दे दी जिससे नाराज होकर दूसरे भाई ने खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचकर डॉयल 112 की सूझबूझ के चलते आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया।
 
कानपुर देहात के सुजौर गांव निवासी कमरुद्दीन व उसके भाई अल्लादीन के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद की सूचना कमरुदीन ने डॉयल 112 पर दी कि उसका भाई अल्लादीन गाली-गलौज व मारपीट कर रहा है।
 
सूचना पर पीआरवी 2682 मौके पर पहुंच गई जिससे नाराज अल्लादीन कमरे में खुद को बंद करके आग लगाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए अल्लादीन को समझा-बुझाकर शांत कराया और दरवाजा खुलवाकर अल्लादीन को बाहर निकाला।
 
क्या बोले थाना प्रभारी?: थाना प्रभारी देवराहट ने बताया कि कमरुदीन ने डॉयल 112 पर सूचना दी थी कि उसका भाई अल्लादीन गाली-गलौज व मारपीट कर रहा है। घरेलू विवाद के कारण अल्लादीन कमरे का दरवाजा बंद करके स्वयं में आग लगा रहा था। पुलिस टीम ने तत्काल दरवाजा खुलवाया और सकुशल व्यक्ति को बाहर निकाला गया। दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया व शांत करा दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
संजय राउत को हत्या की धमकी, पुणे में एक युवक हिरासत में