गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. PM Modi flags off Vande Bharat train in Bhopal
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (16:20 IST)

भोपाल में PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इंदौर मंदिर हादसे पर जताया दुख

भोपाल में PM  मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इंदौर मंदिर हादसे पर जताया दुख - PM Modi flags off Vande Bharat train in Bhopal
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्वागत दी। प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश की पहली  और देश की 11वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इंदौर में मंदिर हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

रानी कमलापति स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ट्रेन प्रोफेशनल, नौजवानों को उन्नति का अवसर उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही देश के आधुनिकतम रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के शुभारंभ करने के साथ आज यहां से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करने का सौभाग्य भोपाल की जनता ने उन्हें दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के इतिहास में बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि इतने कम अंतराल पर किसी प्रधानमंत्री को किसी स्टेशन पर दोबारा आना हुआ होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत विकसित होते हुए भारत की उमंग की तस्वीर होने के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने एक परिवार को ही देश का प्रथम परिवार मानती रही और उसने देश के अन्य परिवारों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। रेलवे ने भी इसका खामियाजा उठाय़ा। प्रधानमंत्री ने रेलवे की बदहाली के लिए पहले की कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कि आजादी के बाद अगर सरकारें चाहती थी तो रेलवे का विकास हो सकता था लेकिन पहले की सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति में जुटी थी, वहीं आज की सरकार का पहला उद्देश्य जनता की संतुष्टिकरण है।  

रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आज खास तौर पर सैंकड़ों करीब साढ़े तीन सौ बच्चों ने सफर किया। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। ट्रेन झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट में रूकेगी।
 
ये भी पढ़ें
सस्ती बाइक की तलाश खत्म, Honda SP125 भारत में लॉन्च : फुली डिजिटल मीटर के साथ OBD-2 कंप्लाइंट इंजन, जानिए और क्या-क्या हैं खूबियां