शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. stone pelting at vande bharat train in west bengal
Written By
Last Modified: रविवार, 12 मार्च 2023 (07:40 IST)

बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर चले पत्थर, टूटे खिड़की के शीशे

बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर चले पत्थर, टूटे खिड़की के शीशे - stone pelting at vande bharat train in west bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार शाम न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव हुआ। इस हादसे में ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। पत्थरबाजी की इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। 
 
मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का ब्रिज के पास हुई इस घटना में ट्रेन के C-13 कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेन के हावड़ा पहुंचने पर यात्रियों ने घटना को लेकर नाराजगी दिखाई।
 
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा किए गए एक ट्वीट में ट्रेन की क्षतिग्रस्त खिड़की दिखाई दे रही है। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद बिहार के किशनगंज जिले में इस ट्रेन पर पथराव हुआ था। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
कानपुर देहात में झोपड़ी में लगी आग, 3 बच्चों समेत 5 की मौत