गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Miscreants looted at BJP MP's petrol pump in UP
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (12:41 IST)

UP में भाजपा सांसद के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की लूट

Petrol Pump
बांदा (उप्र)। बांदा-चित्रकूट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके सिंह पटेल के पेट्रोल पंप से मोटरसाइकल सवार अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार रुपए लूट लिए।

चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेशचंद्र ने बुधवार को बताया कि भाजपा सांसद पटेल के बोड़ी पोखरी बरहट स्थित पेट्रोल पंप में लूट की यह वारदात मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे घटी है।

उन्होंने बताया कि 2 मोटरसाइकलों पर सवार 5 अज्ञात बदमाशों ने पहले पेट्रोल भरवाया, फिर उनमें से 2 बदमाश अंदर कैश काउंटर में पेट्रोल का पैसा देने चले गए और जैसे ही पेट्रोल पंप का मैनेजर बॉक्स खोलकर रुपए रखने लगा तभी दोनों बदमाश 50 हजार रुपए से भरा बॉक्स उठाकर पहले से स्टार्ट खड़ी मोटरसाइकलों पर सवार होकर भाग निकले।

एसएचओ ने बताया कि भागते समय कुछ ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, जिसकी हड़बड़ाहट में एक मोटरसाइकल पर सवार 2 बदमाश गिर पड़े, लेकिन दोनों मोटरसाइकल छोड़कर तमंचा लहराकर भागने में सफल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर की तहरीर पर 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है और बदमाशों की एक मोटरसाइकल जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के सहारे उनकी तलाश की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी के आगरा में कोरोना का कहर, संक्रमण के 13 नए मामले