मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Meerut's MBA student Priyanshu murdered in Ahmedabad
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (20:07 IST)

MBA छात्र की हत्या, तेज रफ्तार गाड़ी को टोकना बना प्रियांशु का काल

MBA छात्र की हत्या, तेज रफ्तार गाड़ी को टोकना बना प्रियांशु का काल - Meerut's MBA student Priyanshu murdered in Ahmedabad
मेरठ। अहमदाबाद (Ahmedabad) में रोड रेज को लेकर हुई मामूली कहासुनी के चलते एक MBA के छात्र प्रियांशु  की चाकुओं से वार करके निर्मम हत्या कर दी गई है। एमबीए का यह छात्र मेरठ के रहने वाला है, जो अहमदाबाद में रहकर MBA फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। घटना वाली शाम यह दोस्त के साथ टेलर के यहां इंटरव्यू के लिए कपड़ों का नाप देने गया था।ALSO READ: कानपुर देहात में छात्र की निर्मम हत्या, तनाव के बाद PAC तैनात
 
वापस लौटते समय तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी गाड़ी सवार से कहासुनी हो गई जिसके बाद कार सवार ने अपने दोनों हाथों में तेज धारदार चाकुओं से वार करते हुए छात्र को घायल कर दिया जिसके बाद उसका साथी अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़ने के लिए स्कैच जारी कर दिया है और उम्मीद है कि वह जल्दी ही पुलिस गिरफ्त में होगा, परिवार भी हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता है।ALSO READ: UP: वाराणसी में अपने ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या
 
मंगलवार को जैसे ही 24 वर्षीय MBA स्टूडेंट प्रियांशु जैन का शव मेरठ स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। अपने इकलौते पुत्र और भाई को खोकर मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। वह उस दिन को कोस रही थी, जब उन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को पढ़ने के लिए अहमदाबाद भेजा। मृतक प्रियांशु की बड़ी बहन गीतिका का कहना है कि घर की खुशियां लूट गई हैं और वह अब किसको राखी और टीका करेंगी?
 
प्रियांशु दीपावली की छुट्टियों में मेरठ आया था और भाईदूज वाले दिन यानी 3 नवंबर को बहन से टीका करवाकर वापस चला गया था। प्रियांशु का यह फाइनल ईयर था और वह कंपनियों में इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहा था जिसके चलते वह अपने सूट का नाप देने के लिए साथी पृथ्वी महापात्रा के साथ टेलर की दुकान पर गया था। लौटते समय दोनों लोग एक कैफे में खाने-पीने के लिए रुक गए थे।ALSO READ: बेंगलुरु के फार्म हाउस में कॉलेज छात्र की हत्या, 3 गिरफ्तार
 
इसके बाद जब वे MICA वापस जा रहे थे, तब रात्रि में करीब 10.30 बजे सड़क के मोड़ पर इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार से कार सड़क पर पास से निकली तो प्रियांशु ने कहा कि तुम कार इतनी तेज क्यों चला रहे हो? बस, ड्राइवर को यह बात भाई नहीं जिसके चलते इन लोगों में आपस में कहासुनी हो गई।
 
गुस्साए ड्राइवर ने गाड़ी से 2 चाकू निकाले और प्रियांशु को घोंप दिए। वह एकसाथ दोनों हाथों से चाकू से किए वार सह नहीं पाया और लड़खड़ाते हुए गिर गया। हमलावर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। दर्द से छटपटाते प्रियांशु को उसके दोस्त पृथ्वी ने वहां से गुजर रही एक कार सवार महिला की सहायता से निकट के अस्पताल पहुंचाया। लेकिन घाव गहरे होने के चलते दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसको डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
पृथ्वी ने हादसे की सूचना प्रियांशु जैन के परिवार को दी। प्रियांशु के पिता व्यापारी हैं। सूचना मिलते ही वह अपने दामाद के साथ अहमदाबाद रवाना हो गए और बेटे के शव को मेरठ लेकर आ गए। मृतक प्रियांशु के पिता का कहना है कि वह 2 साल पहले अच्छे भविष्य के लिए अहमदाबाद छोड़ने गए थे और अब हाथों में बेटे का शव लेकर वापस आए हैं। आंखों का तारा चला गया है, दुनिया उजड़ गई, अब कुछ नहीं रह गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं प्रियांशु की मां रेनू का कहना है कि उनके बेटे को क्यों मारा, मारने के बाद उसका इलाज तो करा देते। अब परिवार चाहता है कि हत्यारे को जल्द से जल्द सजा मिले।
 
प्रियांशु के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घर में शोक व्यक्त करने वाले उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आसपास के लोगों की आंखें भी नम हैं। उनका कहना है कि वह मृदुभाषी और हंसमुख था। मेरठ एसएसपी का कहना है कि यह दु:खद घटना है। पुलिस पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद के लिए उनके साथ है।
 
मृतक के पिता का कहना है कि मेरे बेटे प्रियांशु का कत्ल गुजरात पुलिस के लिए चैलेंज है, क्योंकि वहां अपराध कम है। गुजरात पुलिस के मुताबिक 6 माह पहले 1 कत्ल हुआ था, उसके बाद अब यह घटना घटित हुई है। पुलिस ने मृतक के दोस्त पृथ्वी की मदद से आरोपी का स्कैच तैयार किया है, जो वहां के मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया है। स्कैच में दिखाई दे रहा है कि दोनों कानों में बाली पहने युवक है। जानकारों के मुताबिक गुजरात में दोनों कानों में बाली जनजातियों द्वारा पहनी जाती है। जिस तरह से दोनों हाथों में चाकू लेकर एक व्यक्ति ने हत्या की है, वह कोई शातिर अपराधी होगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta