शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Lucknow Ka Ghunsa Boy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (21:56 IST)

थप्पड़ गर्ल के बाद अब वायरल हुआ लखनऊ का घूंसा बॉय, देखें वीडियो

थप्पड़ गर्ल के बाद अब वायरल हुआ लखनऊ का घूंसा बॉय, देखें वीडियो | Lucknow Ka Ghunsa Boy
लखनऊ। लखनऊ में थप्पड़ गर्ल का वीडियो खूब वायरल हुआ था। उसने कैब ड्राइवर को सरेराह थप्पड़ों से पीटा था। अब यहां एक घूंसा बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक सरेराह युवती की पिटाई कर रहा है। चारबाग में पुलिस चौकी से कुछ ही दूर युवक युवती को पीटता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे।

 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती से मारपीट के आरोपी युवक उज्जवल के मुताबिक मेट्रो स्टेशन के पास से जाते समय युवती अभद्र इशारे कर रही थी। विरोध पर उसने अपशब्द कहे। इस पर युवक ने आपा खोते हुए पिटाई कर दी। युवक की गिरफ्तारी पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि न तो थप्पड़ गर्ल को गिरफ्तार किया गया औऱ न ही रायबरेली की चप्पल गर्ल को पकड़ा गया था, लेकिन लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें
चमत्कार, एक पेड़ पर 40 तरह के फल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश