शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kanpur violence : Police release poster carrying photos of 40 suspects involved in riots
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जून 2022 (17:44 IST)

कानपुर हिंसा : UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जारी किया 40 संदिग्धों का पोस्टर

कानपुर हिंसा : UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जारी किया 40 संदिग्धों का पोस्टर - Kanpur violence : Police release poster carrying photos of 40 suspects involved in riots
कानपुर। कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 40 संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं। कानपुर पुलिस ने इन संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की जांच के बाद जारी किए। पुलिस ने लोगों से संदिग्धों की तलाश में सहायता की अपील की है।
पुलिस ने यह भी कहा है कि सूचना देने वालों का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। पुलिस ने सूचना देने के लिए इंस्पेक्टर बेकनगंज का मोबाइल नंबर (9454403715) भी जारी किया। कानपुर हिंसा को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। 
 
इसमें हिंसा के मुख्य आरोपी ज़फर हयात हाशमी सहित 3 लोगों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत दी है। खबरें यह भी हैं कि जफर हयात के मोबाइल से कई खुलासे हुए हैं। उसके मोबाइल में कुल 141 व्हाट्‍सऐप ग्रुप मिले हैं।
ये भी पढ़ें
लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 94 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में