• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. kanpur kanpur police arrested fake baba preparing for 6th marriage after 5 wives
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 जून 2021 (20:11 IST)

शादी वाले बाबा, कानपुर में 6वीं शादी करते धराया

Marriage
लखनऊ। कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जो छठवीं शादी करने जा रहा था। लेकिन, पांचवीं बीबी थाने पहुंचकर पूरा भांडा फोड़ दिया। अनुज चेतन कठेरिया नामक यह तांत्रिक बाबा अब पुलिस के शिकंजे में है। 
 
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा पकड़े गया बाबा मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है। इसके बाद वह कानपुर में आकर बस गया था। अनुज ने अब तक 5 शादियां कर रखी थीं। इस बीच, वह छठी शादी की तैयारी में था, लेकिन इसकी भनक उसकी पांचवीं बीबी को लग गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। 
 
पुलिस के मुताबिक अनुज ने अपनी 4 शादियां छिपाकर श्यामनगर की रहने वाली महिला के साथ में पांचवीं शादी की थी। पांचवी पत्नी ने पुलिस बताया कि अनुज नाम और मजहब बदलकर शादियां करता था।

महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही इस तथाकथित बाबा ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। बीते वर्ष उसने चकेरी थाने में पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। 11  मई को भी पांचवीं पत्नी ने किदवई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।