बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. kanpur businessman shubham dwivedi shot dead by terrorists in pahalgam
Last Modified: कानपुर , मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (22:53 IST)

Pahalgam attack : UP के सीमेंट कारोबारी की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

Pahalgam terror attack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे हाल ही में फरवरी में शादी के बंधन में बंधे थे और पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। यह यात्रा उनके वैवाहिक जीवन की पहली छुट्टी थी, जो खौफनाक हमले में तब्दील हो गई।
घटना के दौरान शुभम की पत्नी भी मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने परिवार को फोन पर बताया कि आतंकियों ने पहले शुभम से उनका नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। गोली लगने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है।
 
शुभम के गांव कानपुर के हाथीपुर में जैसे ही यह खबर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग उनके घर पर इकट्ठा हो गए और परिजनों को सांत्वना देने लगे। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि उन्हें यह दुखद खबर शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने दी।
 शुभम द्विवेदी अपने विनम्र स्वभाव और मेहनत से क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनके असमय निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन की ओर से शव को कानपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। घटना ने एक बार फिर कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 
ये भी पढ़ें
हीरा नगरी सूरत में बढ़ते आत्महत्या के मामले, 3 वर्ष में 1866 लोगों ने मौत को लगाया गले