• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. In Sambhal violence case police will issue a notice to SP MP Zia ur Rehman Barq for questioning
Last Updated :संभल (उप्र) , सोमवार, 24 मार्च 2025 (19:18 IST)

Sambhal Violence : हिंसा केस में सपा सांसद बर्क की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस करेगी पूछताछ, जारी होगा नोटिस

Zia ur Rehman Barq
Sambhal Violence case : संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी। इस बीच सोमवार को संभल पुलिस द्वारा संभल कोतवाली ओर नखासा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना कोतवाली सम्भल में 24 नवंबर की हिंसा में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी की विवेचना की कड़ी में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। रविवार को शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस बीच सोमवार को संभल पुलिस द्वारा संभल कोतवाली ओर नखासा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। संभल जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना कोतवाली सम्भल में 24 नवंबर की हिंसा में जो अभियोग पंजीकृत किया गया था उसी की विवेचना की कड़ी में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के जो दिशानिर्देश हैं उसी के अनुक्रम में विवेचक द्वारा सांसद को नोटिस दिया जाएगा  और उनसे विवेचना में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा। एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह नामजद अभियुक्त हैं और इसके आधार पर उनका बयान होना भी जरूरी है। एसपी ने कहा कि उनकी अन्य व्यक्तियों से क्या बात हुई, यह सब पूछताछ में जरूरी है।
 
विवेचना इस बात पर निर्भर होगी कि उनका बयान क्या है और किस तरह का हलफनामा उनके द्वारा माननीय न्यायालय में दिया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए विरोध के फलस्वरूप हिंसा भड़क गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
संभल पुलिस द्वारा सोमवार को संभल कोतवाली और नखासा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। रविवार को शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। फ्लैग मार्च ने अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र के नेतृत्व में नगर में भ्रमण किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्रीशचंद्र ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस द्वारा संभल नखासा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए विश्वास दिलाया जा रहा है कि अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और हिंसा में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour