• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Illegal arms factories busted in Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (15:57 IST)

उत्तरप्रदेश में अवैध शस्त्र कारखानों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश में अवैध शस्त्र कारखानों का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार - Illegal arms factories busted in Uttar Pradesh
संभल/ बुलंदशहर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र कारखाने का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हयातनगर थानाक्षेत्र के बिजली घर तिराहे के पास एक खंडहर की कोठरी में सोमवार रात पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि वहां वकील पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर उस्मान मौके से फरार हो गया। मौके से पुलिस ने 6 तमंचे, 1 रिवॉल्वर, अर्द्धनिर्मित तमंचे व अवैध शस्त्र बनाने के औजार बरामद किए।
 
मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में वकील ने बताया कि वे लोग चुनाव के समय अवैध शस्त्र का निर्माण करते हैं, क्योंकि चुनाव के समय अच्छा लाभ मिल जाता है। इस संबंध में पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
एक अन्‍य मामले में बुलंदशहर जिले में कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार रात एक अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ करके 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से 13 तमंचे और 3 अर्द्धनिर्मित तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय और गगन जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि हकीम मुकुटलाल स्कूल के सामने बाग में 2 लोग अवैध हथियार बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 2 बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अवैध हथियार और उसे बनाने का सामान बरामद किया है और दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta