गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 Maoists killed in encounter in Jharkhand
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (17:33 IST)

Jharkhand: मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद

Jharkhand: मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद - 5 Maoists killed in encounter in Jharkhand
चतरा (झारखंड)। झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 माओवादियों को मार गिराया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते बताया कि मुठभेड़ राजधानी रांची से 160 किलोमीटर दूर लावालौंग पुलिस थाना क्षेत्र में चतरा-पलामू सीमा के पास हुई। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुआ है।
 
चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि 5 माओवादियों को मार गिराया गया और कई अन्य गोली लगने से घायल हो गए। मारे गए सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुआ है।
 
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि गोलीबारी सुबह करीब 8.30 बजे शुरू हुई थी। जब्त हथियारों में 2 एके-47 राइफल और 2 देसी राइफल शामिल हैं। तलाश अभियान अब भी जारी है। माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी (एसएसी) के सदस्य गौतम पासवान पर 25 लाख रुपए का इनाम था और समझा जाता है कि मुठभेड़ में वह मारा गया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maruti से लेकर MG Motor, Mercedes, Lamborghini तक, लॉन्च होने वाली हैं ये बेहतरीन कारें