• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Father forced to walk 25 km with 14 year old son's body
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2022 (16:26 IST)

UP: मानवता हुई शर्मसार, 14 साल के बेटे का शव लेकर 25‍ किमी चला मजबूर पिता

UP: मानवता हुई शर्मसार, 14 साल के बेटे का शव लेकर 25‍ किमी चला मजबूर पिता - Father forced to walk 25 km with 14 year old son's body
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश में संगम नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक मजबूर पिता को अपने 14 साल के बेटे के शव को कंधों पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह घटना यूपी के स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल खोल रही है।
 
लाख मिन्नतें करने के बाद भी जब अस्पताल प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई गई तो उस गरीब और लाचार पिता के पास अपने बेटे के शव को कंधे पर लादने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।
 
यह लाचार पिता एसआरएन अस्पताल से करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव तक बेटे के शव को कंधे पर ही लेकर गया और इस दौरान उसने 25 किलोमीटर का सफर तय किया। बेटे के शव को ले जाते समय जब पिता थक जाता था तो मां कंधों पर लेकर चलती थी और इस दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहते हैं।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में फिर मॉब लिंचिंग,गौवंश लेकर जा रहे युवकों पर हमला,एक की मौत, 2 की हालत गंभीर