गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. communal tension in sampoorna nagar of lakhimpur kheri over the teenager girl death
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (19:50 IST)

लखीमपुर खीरी में बवाल : किशोरी की आत्महत्या के बाद पथराव, तोड़फोड़ व आगजनी, आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल

लखीमपुर खीरी में बवाल : किशोरी की आत्महत्या के बाद पथराव, तोड़फोड़ व आगजनी, आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल - communal tension in sampoorna nagar of lakhimpur kheri over the teenager girl death
उत्तरप्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले में आज एक किशोरी का शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा बरपा। मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले व्यापारी के बेटे ने उनकी बेटी के साथ रेप करके उसका वीडियो बना लिया। किशोरी पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था।

जब किशोरी ने धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया तो उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया। पुलिस ने पाक्सो में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं।

मामला लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र का है। इसी क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी घर के अंदर पंखे पर झूलती हुई मिली परिवार ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों का कहना है कि उनके घर की इज्ज़त पहले पड़ोस में रहने वाले जोहिद अख्तर ने तार-तार कर दी।

बेटी का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और धर्मांतरण का दबाव बनाया गया। जब किशोरी ने अपने साथ हुई इस हरकत का विरोध किया तो उसके वीडियो को वायरल करने की जाहिद ने धमकी दी। किशोरी दबाव में नही आई, जिसके चलते उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो देखकर किशोरी ने आत्मग्लानि के चलते मौत को चुन लिया। 
 
पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव घर पहुंचा तो परिजनों और आसपास के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन गुस्साए परिजन कोई बात सुनने के लिए तैयार नही थे, उनकी मांग थी कि मृतका के आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करके फांसी दी जाए। साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। हंगामा बढ़ता हुए देखकर पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। उत्तेजित भीड़ ने पुलिस पर पथराव करते हुए आरोपियों की दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए, फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
 
किशोरी की बड़ी बहन का आरोप है कि धर्मांतरण न करने के चलते जोहिद अपने साथियों के साथ उसे धमका रहा था। मृतका धर्मांतरण नही करना चाहती थी, जोहिद से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने जोहिद और उसके तीन साथियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। धर्मांतरण की बात सामने आते ही हिन्दू संगठन भी आरोपियों के विरोध में आ गए हैं।

पुलिस का कहना है कि इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की विवेचना चल रही है। परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि जल्दी ही चार्जशीट लगाकर आरोपियों को सजा दी जायेगी। मृतका के परिजनों की मांग है कि परिवार को सुरक्षा, सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग रखी।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजे के साथ परिजनों की सुरक्षा व रिश्तेदारों को भी सुरक्षा मुहैया कराने की बात की जाएगी। लखीमपुरखीरी के एसपी ने अपराधियों पर गैंगस्टर और जिलाबदर की कार्रवाई करने आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ये भी पढ़ें
Hyderabad : केंद्रीय मंत्री रेड्डी बोले- बैराज मुद्दे पर केंद्र सरकार CBI जांच को तैयार