आपस में टकराई काफिले की कारें, बाल-बाल बचे अखिलेश यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हरदोई में उनके काफिले की कारें आपस में टकरा गई। हादसे में कई अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई के बैठापुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला हरदोई के फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा काफिले की कारें आपस में टकरा गई।
हादसे में कई लोगों को हल्की चोट भी आई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में अखिलेश पूरी तरह सुरक्षित है।