बुलंदशहर में युवक और युवती के शव आम के पेड़ से लटकते मिले, पुलिस जुटी जांच में
Bulandshahr News: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के थाना छतारी इलाके के एक गांव में सोमवार को एक युवक और युवती के शव आम के पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार छतारी क्षेत्र अंतर्गत पंडरावल गांव के रहने वाले युवक करन (25) और युवती (19) के शव सोमवार को गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटके हुए मिले।
ALSO READ: UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी
आम के पेड़ से लटककर युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली : डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शोभित कुमार ने बताया आज सुबह थाना छतारी पर यह सूचना मिली कि पंडरावल गांव के बाहर आम के पेड़ से लटककर एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां पाया कि एक युवक और एक युवती आम के पेड़ से फांसी लगाकर लटके हुए हैं।
ALSO READ: बंगाल में मासूम के हत्यारे और बलात्कारी को 2 माह में फांसी की सजा
सीओ ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta