• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Father commits suicide by poisoning twin girls
Last Updated :भदोही (यूपी) , सोमवार, 25 नवंबर 2024 (15:35 IST)

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी - Father commits suicide by poisoning twin girls
father committed suicide: पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चले जाने से क्षुब्ध पति ने कथित रूप से अपनी जुड़वां बच्चियों को जहर मिला दूध पिलाकर मारने के बाद फांसी लगाकर सोमवार सुबह आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना औराई थाना के उगापुर क्षेत्र की है जहां सोमवार सुबह गणेश चंद्र लाऊधर इंटर कालेज में पेड़ पर ओमप्रकाश यादव (27) की लाश लटकी मिली।ALSO READ: केरल में एक ही परिवार के सभी 4 सदस्य मृत पाए गए, दंपति फांसी और बच्चे बिस्तर पर मृत मिले
 
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की ओमप्रकाश यादव ने 21 नवंबर को अपनी पत्नी संगम यादव के घर छोड़कर चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पत्नी के जाने से 14 माह की जुड़वां बच्चियों आशी और प्रियाशी की देखभाल करने वाला कोई और नहीं होने से ओमप्रकाश मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। श्रीवास्तव ने बताया की संभवत: उसने दोनों बेटियों को घर में दूध में जहर मिलाकर पिला दिया जिससे दोनों की मौत हो गई।ALSO READ: Indore : पति ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, मोबाइल में कैद हुई घटना
 
पास-पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि पहले ओमप्रकाश ने संभवत: घर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इसके बाद वह घर से सुबह 7 बजे निकल गया। उन्होंने बताया कि आज कुछ लोगों ने ओमप्रकाश को उसके घर से 500 मीटर दूरी पर गणेश इंटर कॉलेज के गेट पर देखा पर था।
 
कॉलेज में फांसी के फंदे पर लटके ओमप्रकाश का शव देखने के बाद लोग इसकी सूचना देने उसके घर गए, जहां का नजारा देख लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए दूध का नमूना ले लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज