• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore student died of heart attack
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2025 (12:35 IST)

रेस कॉम्पिटिशन में भाग लिया, दौड़ लगाई और हो गई 12 साल के छात्र की मौत

subrat
इंदौर में एक 12 साल के छात्र की मौत हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसने रेस कॉम्‍पिटिशन में भाग लिया था। इसी दौरान दौड़ लगाते हुए वो गिरा और उसकी सांसे हमेशा के लिए थम गई। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। जहां कक्षा 8वी में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र सुब्रत की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।

लड़के की रेस कॉम्पिटिशन में अचानक ह्रदय गति रुक गई और जमीन पर गिर गया। स्कूल के शिक्षकों द्वारा लड़के को तुरंत करीबी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। सुब्रत परिवार की इकलौती संतान था।

कैसे हुई घटना : घटना इंदौर के एक स्कूल से संबंधित है, जहां रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। इसी में दौड़ते हुए अचानक सुब्रत गिर गया। बताया जा रहा है कि सुब्रत को अचानक दौड़ने के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई। कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक जमीन पर गिर गया। दोबारा नहीं उठ सका। वहां मौजूद शिक्षक और छात्र उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्‍या कहा स्कूल प्रशासन ने : वहीं, मृतक सुब्रत मूल रूप से देवास का रहने वाला है। लेकिन लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आता था। फिलहाल, बच्चे की अचानक मौत होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "एक बच्चे की हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई है। बच्चा पहले से हृदय की गंभीर बीमारी से संभवतः ग्रस्त था। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
World Leprosy Day: भारत में 750 कुष्ठ बस्तियां अब भी मुख्य धारा से अलग थलग