दीपावली तक कुशीनगर को मिलेगी यह बड़ी सुविधा, सीएम योगी का ऐलान
लखनऊ। पूर्वी उत्तरप्रदेश की छवि में व्यापक बदलाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे को पडरौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल जून में कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने का फैसला किया। यह देश में 29वां और उत्तरप्रदेश में आगामी जेवर हवाई अड्डे सहित चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।
अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित कुशीनगर हवाई अड्डे के रणनीतिक महत्व के बारे में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा कि यह पूरा क्षेत्र 'बुद्ध सर्किट' का हिस्सा है और इस सुविधा से विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। (भाषा)