• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 5 Children Die After Drowning In Pond In Uttar Pradesh Raebareli
Written By
Last Updated :रायबरेली , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (17:01 IST)

रायबरेली में दर्दनाक हादसा : तालाब में नहाने गए 8 में से 5 बच्चों की मौत, 3 को बचाया गया

Tragic accident in Rae Bareli
Rae Bareli news in hindi : उत्तरप्रदेश में रायबरेली जिले के गदागंज इलाके में दर्दनाक हादसा सामने आया है। शनिवार सुबह 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बांसी रिहायक गांव निवासी 8 बच्चे तालाब में नहाने गए थे।

तालाब गहरा व उसकी मिट्टी दलदली होने के कारण सभी बच्‍चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। किसी तरह 3 बच्चों को बचा लिया गया लेकिन 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना में रितु पुत्री जीतू, सोनम पुत्री सोनू, अमित पुत्र सोनू, वैशाली पुत्री विक्रम, रूपाली पुत्री विक्रम तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 7 से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
 
घटना के दौरान बच्चों के परिवार वाले अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चे हमेशा की तरह तालाब में नहाने लगे लेकिन पिछले कई दिनों की लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब की मिट्टी दलदली हो चुकी थी।
बच्चे वक्त की नजाकत भांप नही पाए और बारिश के दौरान भी नहाते रहे। नहाते समय एक बच्चा जब डूबने लगा तो उसके और साथी उसे बचाने की कोशिश में मौत के आगोश में समा गए।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पीड़ित परिवारो को नियमानुसार सरकारी सहायता जल्दी उपलब्ध करा दी जाए। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल के मुरीद एक्टर विक्रम मस्ताल, रामायण में निभाया था हनुमान का किरदार