मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Noida school teacher cuts hair of students to discipline them
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (09:00 IST)

शिक्षिका ने छात्रों के बाल काटे, स्कूल से बर्खास्त

शिक्षिका ने छात्रों के बाल काटे, स्कूल से बर्खास्त - Noida school teacher cuts hair of students to discipline them
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक निजी स्कूल की एक शिक्षिका को लगभग 12 छात्रों के माता-पिता के विरोध पर बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षिका ने उनके बच्चों के बाल उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत काट दिए थे। यह घटना सेक्टर 168 स्थित स्कूल में हुई जिसके बाद गुस्साएं अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
 
अतिरिक्त डीसीपी (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आज पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया और स्थानीय एक्सप्रेस-वे पुलिस थाने के अधिकारी मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शांति इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन और करीब 12 छात्रों के अभिभावकों ने मामले पर बातचीत की। इसके बाद स्कूल ने शिक्षिका की सेवाओं को तुरंत समाप्त करने का फैसला किया।
 
शिक्षिका के इस कृत्य के पीछे के कारण के बारे में, अवस्थी ने कहा कि वह स्कूल की अनुशासन प्रभारी थीं और कई दिनों से वह छात्रों से अपने बाल कटवाने के लिए कह रही थीं, लेकिन उनके कहने का कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए, शिक्षिका ने उन्हें अनुशासित करने के लिए खुद ही उनके बाल काट दिए। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
एलन मस्क की जुकरबर्ग को धमकी, Threads से घबराए ट्विटर ने बदली पॉलिसी