आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी छोटी बचत का अच्छा रिटर्न मिले, साथ ही उसकी जमा पूंजी भी सुरक्षित रहे। ऐसी कई स्कीम्स पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही हैं। अगर आप 5 साल के लिए
अपनी पूंजी को निवेश करना चाहते हैं तो मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है।
इस योजना में आपको हर महीने एक निर्धारित आय होगी और आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस योजना में आप सिंगल अकाउंट के जरिए कम से कम 1,000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। संयुक्त खाते में अधिकतम पैसे की सीमा 9 लाख रुपए तक है। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभदायक है।
इस योजना में नाबालिग भी निवेश कर सकते हैं। ऐसे खाते में 3 लाख रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं।
इस योजना में आपको हर महीने एक निर्धारित आय होगी और आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस योजना में आप सिंगल अकाउंट के जरिए कम से कम 1,000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। संयुक्त खाते में अधिकतम पैसे की सीमा 9 लाख रुपए तक है। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभदायक है।
ऐसे करें निवेश : इस स्कीम में डिपॉजिट के लिए पोस्ट ऑफिस में एक अलग से POMIS फॉर्म भरना होता है। योजना में निवेश से पहले ग्राहक को पोस्ट ऑफिस एक बचत खाता खुलवाना होता है। इस योजना में फिलहाल 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है, जो दूसरे फिक्स्ड डिपॉजिट और विकल्पों से बेहतर हैं। यह योजना 5 साल में मैच्योर होती है। अगर मैच्योरिटी से पैसे निकालते हैं तो आपको इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। साथ ही पैनल्टी भी लगती है। योजना की अधिक जानकारी आप नजदीकी पोस्टऑफिस या आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।