गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE launches 'Science Challenge' for students from 8th to 10th grade
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (17:27 IST)

CBSE ने 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 'साइंस चैलेंज' शुरू किया

CBSE ने 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 'साइंस चैलेंज' शुरू किया - CBSE launches 'Science Challenge' for students from 8th to 10th grade
नई दिल्ली। बच्चों में जिज्ञासा तथा उच्च स्तर की चिंतन क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ऑनलाइन माध्यम से 'साइंस चैलेंज' की शुरुआत की है। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई साइंस चैलेंज दीक्षा पोर्टल और एप पर 11 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगा और इसमें 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकेंगे।
छात्र अपने कम्प्यूटर या एंड्रॉयड मोबाइल फोन के जरिए दीक्षा एप के माध्यम से कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पहुंच स्थापित कर सकते हैं। क्विज में हिस्सा लेने के लिए उनके पास दीक्षा एप का अद्यतन संस्करण होना चाहिए।
 
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्रों को दीक्षा एप पर अपना पंजीकरण करना होगा। छात्र अपने पंजीकृत ई-मेल तथा पासवर्ड के जरिए ही इससे जुड़ सकते हैं। एक बार चैलेंज में शामिल होने के बाद छात्रों को सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा। सीबीएसई साइंस चैलेंज में शामिल होने वाले छात्रों को एक ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। (भाषा)