CBSE का ऐलान- 2021 में बोर्ड एग्जाम लिखित होंगे, ऑनलाइन नहीं, तारीखों पर चल रहा विचार
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि 2021 में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से न होकर लिखित परीक्षाएं होंगी और परीक्षा के संचालन के लिए तारीखों पर विचार-विमर्श अभी चल रहा है।
बोर्ड के अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर परीक्षा से पहले कक्षाओं में प्रयोगात्मक कार्यों के लिए छात्र उपस्थित नहीं हो पाए तो विकल्प तलाशे जाएंगे।
सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीखों के संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है। परीक्षाएं जब भी होंगी लिखित रूप से होंगी। परीक्षा सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर 10 दिसंबर को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करने वाले हैं। (भाषा)