हमने असंभव को संभव कर दिखाया, जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क का भी किया जिक्र
चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह अविश्सनीय जीत है। हमने असंभव को संभव कर दिखाया। यह हर अमेरिकी की जीत है। हम देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। उन्होंने कहा, अमेरिका ग्रेट अगैन। अगले चार साल अमेरिका के लिए सुनहरे दिन होंगे। उन्होंने एक बार फिर से मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दोहराया।
भाषण में मस्क का जिक्र : ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान एलन मस्क का की भी जिक्र किया और कहा कि वे अदभूत आदमी हैं। ट्रंप ने कहा कि हमे युद्ध को बंद कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अमेरिका में घुसपैठ रोकेंगे। अमेरिका को महान राष्ट्र बनाएंगे।
मेरे लिए बड़ी बात : ट्रंप ने कहा कि अलास्का, नेवादा और एरिजोना में जीत हासिल करना मेरे लिए बड़ी बात है। यह अविश्वसनीय है। ट्रम्प ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों के परिवार और उनके भविष्य के लिए लड़ूंगा। अगले 4 साल अमेरिका के लिए अहम हैं।
बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अेमरिका राष्ट्रपति चुनाव में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अब ट्रंप ने बहुमत के आंकड़े को छू लिया है। फॉक्स न्यूज ने बताया कि अगले राष्ट्रपति ट्रंप होंगे। ट्रंप को ने जादुई आंकड़ा 270 को छू लिया है। कमला हैरिस को 225 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। जीत के करीब आने के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा हम बॉर्डर से लेकर हर जगह और सबको सुरक्षित करेंगे।
Edited By Navin Rangiyal