मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. US election results : PM Modi friendship with donald trump
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2024 (14:23 IST)

कितनी गहरी है डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की दोस्ती, अमेरिकी राष्ट्रपति को किस तरह दी बधाई?

modi trump friendship
US Election Results 2024 : अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है। वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर मैं ह्दय से बधाई देता हूं। ALSO READ: हमने असंभव को संभव कर दिखाया, जीत के बाद बोले डोनाल्‍ड ट्रंप, एलन मस्‍क का भी किया जिक्र
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं।'
 
मोदी ने इस पोस्ट के साथ ही 4 फोटो भी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों से दोनों दिग्गजों के बीच प्रगाड़ संबंधों का पता चलता है। भारत को उम्मीद है कि ट्रंप राज में भारत और अमेरिका के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे। 
ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। पहले कार्यकाल के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर सराहना की थी। भारत ने उस दौरान मेक इन इंडिया का नारा दिया था तो अमेरिका का जोर अमेरिका फर्स्ट पर था। 

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनाव में उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस को करारी मात दी। ट्रंप को अपने चुनावी सफर में भारतीय समुदाय का भी जमकर समर्थन किया। जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति होंगे। उनकी पत्नी ऊषा भी भारतीय मूल की है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शारदा सिन्हा: छठ पर्व पर खामोश हुई बिहार कोकिला की आवाज