• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. राष्ट्रपति चुनाव में 3 करोड़ अमेरिकी नागरिक कर चुके हैं मतदान
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (09:22 IST)

राष्ट्रपति चुनाव में 3 करोड़ अमेरिकी नागरिक कर चुके हैं मतदान

US presidential election | राष्ट्रपति चुनाव में 3 करोड़ अमेरिकी नागरिक कर चुके हैं मतदान
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में 3 करोड़ से अधिक अमेरिकी नागरिक मतदान कर चुके हैं, जो 2016 में वोटिंग से पहले पड़े मतों से 5 गुना ज्यादा है। यह आंकड़ा सरकारी वेबसाइट पर सोमवार को डाला गया है।
वेबसाइट के अनुसार अब तक 30,242,866 मतदाताओं ने मतदान किया है। फ्लोरिडा विश्वविद्याल के प्रो. मिशेल मैकडोनाल्ड ने बताया है कि 2016 में लगभग 50.90 लाख मतदाताओं ने वोटिंग तिथि से पूर्व वोट डाले थे।
राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला जो बिडेन से है। उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनावों में माइक पेंस और कमला हैरिस आमने-सामने हैं। (भाषा)