BJP में जाने से पहले मुलायम ने छोटी बहू अपर्णा यादव को दी थी यह नसीहत
लखनऊ। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया। अब वे भाजपा के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। अपर्णा के भाजपा में आने के बाद यह चर्चाएं होने लगीं कि क्या समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव बहू के इस फैसले से सहमत थे या नहीं। भाजपा में जाने के बाद अपर्णा ने कहा कि था कि उन्हें ससुर का आशीर्वाद मिला है।
दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा था कि मुलायम सिंह ने अपनी बहू को काफी समझाने की कोशिश की थी। टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपर्णा ने खुलासा किया है कि भाजपा में जाने से पहले मुलायम सिंह यादव ने उन्हें क्या कहा था। अपर्णा ने कहा कि भारतीय परिवार में जब लड़की की शादी हो जाती है, तो ससुर आपके पिता की तरह होते हैं। उन्होंने (मुलायम) खुश रहो का आशीर्वाद दिया।
मैं समय-समय पर नेताजी के सामने अपनी बात रखती हूं। उनकी बात सुनती हूं। अपर्णा ने आगे कहा कि 'पिताजी (मुलायम) हम बहुओं को कभी भी किसी चीज के लिए रोकते नहीं हैं, वह यह नहीं कहते कि यह करो वह मत करो, रोकटोक नहीं करते।'
क्या बीजेपी में जाने से पहले बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि हां हुई थी। अपर्णा ने कहा कि 'उन्होंने (नेताजी) ने बहुत बड़ी राजनीतक समझ दी मुझे। उन्होंने मुझे समझाया कि परिवार अपनी जगह है और राष्ट्रवाद एक तरफ है। अपर्णा ने कहा कि उनके लिए परिवार से ज्यादा राष्ट्रवाद अहमियत रखता है, इसलिए उन्होंने भाजपा में आने का फैसला किया।