मंगलवार, 11 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akhilesh Yadav Property, Akhilesh Yadav, UP Assembly Election,
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (14:13 IST)

क्‍या आप जानते हैं कितनी है अखि‍लेश यादव की ‘संपत्ति’?

Akhilesh Yadav Property
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने करहल सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है और अपने नामांकन के साथ हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

अखिलेश यादव ने हलफनामे में अपनी और अपनी पत्नी डिंपल यादव की संपत्ति की जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने संपत्ति के ब्यौरे में कारों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और बताया है कि उन्होंने लोन भी लिया हुआ है। साथ ही उन्होंने जिम के सामान, जमीन, बैंक बैलेंस की जानकारी दी है।

जानते हैं कितनी संपत्‍त‍ि है अखि‍लेश यादव के पास।

  • संपत्ति- अखिलेश यादव और डिंपल यादव 40.02 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
  • बैंक बैलेंस- अखिलेश यादव ने हल्फनामे में बताया है कि उनके बैंक खातों में 8.43 करोड़ रुपये जमा है।
  • प्रापर्टी- अखिलेश के पास 8.43 करोड़ और डिंपल के पास 4.76 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। पूरे परिवार के पास 13.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं, अखिलेश के पास 17.22 करोड़ रुपये और डिंपल के पास 9.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। दोनों की कुल अचल संपत्ति 26.83 करोड़ रुपये है। साथ ही इसमें 17.93 एकड़ जमीन शामिल है।
  • लोन- अखिलेश के हलफनामे के अनुसार, उन पर 28.97 लाख का लोन है, जबकि उनकी पत्नी पर 14.26 लाख का लोन है।
  • कमाई- अखिलेश यादव की वार्षिक कमाई 83.98 लाख रुपये है और डिंपल यादव की सलाना कमाई 58.92 लाख रुपये है।
  • सामान- समाजवादी पार्टी के मुखिया के पास 5.34 लाख रुपये की एक्सरसाइज मशीनें और 76,015 रुपये का फोन है। वहीं, डिंपल के पास 1.25 लाख रुपये के कंप्यूटर हैं, 2774 ग्राम सोना है और 59,76,687 रुपये के डायमंड हैं।
  • कारें- अगर कारों की बात करें तो दोनों के पास कोई भी कार नहीं है।

2019 में कितनी थी संपत्‍त‍ि?
अखिलेश यादव की ओर से साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में बताया था कि अखिलेश यादव के पास 3,91,040 रुपये हैं और उनकी पत्नी डिंपल यादव के पास 4,03,743 रुपये हैं। बैंक बैलेंस की बात करें उन्होंने हलफनामे में 7 सेविंग अकाउंट और दो एफडी अकाउंट का ब्यौरा दिया था। इसमें एफडी के रुप में करीब 7 लाख 3 हजार रुपये जमा थे। वहीं, 6 सेविंग अकाउंट की बात करें तो इन खातों में करीब 5 करोड़ 23 लाख रुपये थे। वहीं, उनकी पत्नी डिंपल के एफडी अकाउंट में करीब 57 लाख रुपये थे। इसके अलावा डिंपल के 7 बैंक अकाउंट हैं, जिनमें करीब 2 करोड़ 16 लाख रुपये थे।