बसपा के 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
कानपुर। बहुजन समाज पार्टी ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की दसों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और पार्टी प्रत्याशी धीरे-धीरे चुनाव प्रचार में जुटने लगे हैं। समाजवादी पाटी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
बसपा ने इस बार पहली बार जिन प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्रों से उतारा है उनमें आर्यनगर से अब्दुल हसीब, कल्याणपुर से दीपू निषाद, कैंट से डॉ. नसीम अहमद, महाराजपुर से मनोज शुक्ला, किदवईनगर से संदीप शर्मा तथा सीसामऊ से नंदलाल कोरी।
पार्टी ने गोविंदनगर से निर्मल तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। निर्मल 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों में कल्याणपुर विधानसभा चुनाव लड़े थे और दोनों बार हार गए थे इसलिए इस बार उन्हें गोविंदनगर क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है।
बसपा ने ग्रामीण क्षेत्र की बिठूर सीट से घाटमपुर के पूर्व विधायक आरपी कुशवाहा को मैदान में उतारा है। कुशवाहा 2007 में घाटमपुर से बसपा के विधायक बने थे लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में बिठूर सीट से समाजवादी पार्टी के मुनीन्द्र शुक्ला से केवल 671 वोटों से हार गए थे। पार्टी ने इस बार बिठूर से उनपर दांव लगाने का फैसला किया है।
ग्रामीण क्षेत्र घाटमपुर से पार्टी ने महिला प्रत्याशी सरोज कुरील को दूसरी बार मैदान में उतारा है। कुरील 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी इन्द्रजीत कोरी से केवल 694 वोटों से हारी थीं इसलिए पार्टी ने एक बार फिर कुरील पर भरोसा जताया है और उन्हें मैदान में उतारा है।
ग्रामीण सीट बिल्हौर से 2007 के कमलेश दिवाकर विधायक बने थे लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा की अरुणा कोरी ने उन्हें करीब 16 हजार वोटों से हराया था। बसपा ने लगातार तीसरी बार उन्हें इसी क्षेत्र से मैदान में उतारा है। (भाषा)