गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. iPhone sale
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जनवरी 2017 (16:18 IST)

आईफोन की बिक्री घटी, टिम कुक के वेतन में कटौती

iPhone sale । आईफोन की बिक्री घटी, टिम कुक के वेतन में कटौती - iPhone sale
लॉस एंजिल्स। आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक  के वर्ष 2016 के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती की है। कंपनी ने यह निर्णय उसकी वार्षिक  बिक्री में 15 साल में पहली बार गिरावट आने के चलते किया है।
सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज को शुक्रवार को भेजी जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा कि वर्ष  2016 में उसने कुक को 87.5 लाख डॉलर वेतन-भत्तों का भुगतान किया, जो 2015 में दिए  गए 1.03 करोड़ डॉलर से कम है।
 
कुक का मूल वेतन हालांकि 2016 में 20 लाख डॉलर से बढ़ाकर 30 लाख डॉलर कर दिया  गया था, जो सीधे तौर पर 50 प्रतिशत की वृद्धि है लेकिन इस दौरान कुक एवं अन्य  कार्यकारियों को बोनस एवं भत्तों के तौर पर मिलने वाले लाभ तय लक्ष्य का 89.5 प्रतिशत ही  दिए गए। इससे पहले यह अधिकतम मिलता रहा है।
 
इस प्रकार कुक को नकद बोनस के तौर पर 2016 में 54 लाख डॉलर मिले हैं, जो 2015 में  80 लाख डॉलर थे। उनके एपल में 2011 में शीर्ष पद संभालने के बाद यह पहली बार उनके  वेतन-भत्ते में कटौती की हुई है।
 
कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2016 में आईफोन की बिक्री में 2007 के बाद पहली बार  कमी आई है। पिछले 15 साल में पहली बार उसकी वार्षिक आय में कमी आई है। कंपनी ने  बताया कि उसकी वार्षिक बिक्री में 4 प्रतिशत की कमी आई है और यह 215.6 अरब डॉलर रही  है जबकि कंपनी ने आय का लक्ष्य 223.6 अरब डॉलर रखा था।
 
कंपनी ने बताया कि 2015 के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के मुकाबले 2016 में उसकी शुद्ध बिक्री 7.7  प्रतिशत और शुद्ध परिचालन आय 15.7 प्रतिशत कम रही है। (भाषा)