होटलों की ऊंची रैंकिंग में शिमला शीर्ष पर
हिमाचलप्रदेश का हिल स्टेशन शिमला होटलों की रैंकिंग के मामले में शीर्ष पायदान पर उभरकर सामने आया है और प्रतिष्ठा के मामले में शिमला के होटलों को आगंतुकों ने 95.36 प्रतिशत अंक दिए हैं।होटल खोजने की सुविधा देने वाले पोर्टल ट्रिवैगो के प्रतिष्ठा सूचकांक में भारतीय और विदेशी पर्यटकों ने शिमला के होटलों को यह रैंकिंग दी है। शिमला के बाद दूसरे पायदान पर उदयपुर के होटल रहे।ट्रिवैगो ने 180 से अधिक बुकिंग वेबसाइटों पर 6 लाख से अधिक होटलों की समीक्षा से आंकड़े एकत्र कर शीर्ष 30 भारतीय शहरों की सूची तैयार की और एक ऑनलाइन प्रतिष्ठा सूचकांक के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।सूचकांक के मुताबिक, हिमाचलप्रदेश, राजस्थान, गोवा और केरल में होटलों को सबसे अधिक रेटिंग मिली है। (भाषा)